बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन। ५३ वर्षी इरफान खान कोलोन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती
थे। गौर तलब है की इरफान की मां सईदा बेगम का रमजान के पहले दिन यानी २५ अप्रैल
२०२०, शनिवार को ही निधन हुआ था। अंतिम
समय में भी सईदा का आरजू थी कि इरफान मौत से जंग जीतकर जयपुर जल्द लौटे।
जयपुर के मूल रहीश इरफ़ान थिएटर से बॉलीवुड और हॉलीवुड
थे। ५३ वर्षीय इरफ़ान खान को तबियत खराब होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन
अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़कर वो पिछले साल ही लंदन में
इलाज करवा कर वापस भारत आये थे। २८ अप्रैल, मंगलवार को उन्हें कॉलन इन्फेक्शन की
शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इरफान खान अपने इलाज
के कारण काफी दिनों बॉलीवुड से भी दूर रहे थे। लंदन से
स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की थी और हल ही में (१३ मार्च को) उनकी फिल्म अंग्रेजी
मीडियम थी, जिसमें
इरफान खान, डिम्पल कापडिया, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर मुख्य
भूमिका में थीं।
#deargujarati #irfaankhan #bollywood #hollywood #cinema #film
#deargujarati #irfaankhan #bollywood #hollywood #cinema #film
Perfect short introduction
ReplyDelete