प्रादेशिक सिनेमा ही भारतीय सिनेमा का भविष्यः डॉ. तरुण बेंकर

 वीनस ब्राइटेस्ट स्टार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 का सीजन-1 मुंबई में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुंबई रॉयल मेमोरीज़ फिल्म द्वारा आयोजित वीनस ब्राइटेस्ट स्टार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2 जुलाई 2022 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। आयोजक राजीव माइकल ने जनवरी में महोत्सव की शुरुआत की, जिसमें देश-विदेश के कई फिल्म निर्देशकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में 170 फिल्मों की प्रविष्टि की गई जैसे: लघु फिल्म, फीचर फिल्म, वृत्तचित्र फिल्म, एनिमेशन फिल्म, विज्ञापन फिल्म, संगीत वीडियो आदि।

फेस्टिवल के चीफ ज्युरी डॉ. तरुण बैंकरने कहाः शोर्ट फिल्म आज के समय का एक नया आयाम है और इसमें काफी संभावनाएं छिपी हैं. venus brightest star international film festival का आयोजन हआ..। उस दौरान बतौर चीफ ज्युरी मैने कुछ बातें कही थी..। साथी मित्रों और उपस्थित फ़िल्ममेकर्स की डिमांड पर यह विडियो आप सभी के लिये..।#manoranjan9 #dearcinema #worldcinema #OTT

Dr. Tarun Banker

Ph. D. : Fiction into Film Have been working with Cinema, TV & Theatre from 1991.

Post a Comment

Previous Post Next Post